scriptहमारे बीच नहीं रहे देश के ‘मिसाइल मैन’ अब्दुल कलाम | Shilong: Former President APJ Abdul Kalam died at 84 | Patrika News

हमारे बीच नहीं रहे देश के ‘मिसाइल मैन’ अब्दुल कलाम

Published: Jul 28, 2015 01:08:00 am

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की अचानक आए हार्ट अटैक से हुई मौत

APJ abdul kalam

APJ abdul kalam

शिलांग। 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम अब हमारे बीच नहीं रहे। कलाम का शिलांग के अस्पताल में निधन हो गया। कलाम मेघालय के आईआईएम के एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करने गए थे। जहां अचानक आए हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कलाम का पार्थिव शरीर मंगलवार को दिल्ली लाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार रामेश्वरम में किया जाएगा।

वे देश के 11वें राष्ट्रपति थे और उनका कार्यकाल 2002 से 2007 तक का रहा। उन्हें शाम 5.30 बजे अस्पताल लाया गया था। केन्द्र सरकार ने कलाम के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति सोमवार शाम करीब 6.30 बजे आईआईएम शिलॉन्ग में एक लेक्चर के दौरान गिर गए जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मेघालय के राज्यपाल वी षडमुघनाथन और मुख्य सचिव पीबीओ वर्जरी बेथानी भी कलाम से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।

कलाम ने अपनी मौत से करीब 9 घंटे पहले ट्वीट कर कहा था कि वह शिलॉन्ग आईआईएम में लेक्चर के लिए जा रहे हैं।



loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो