विविध भारत

“अस्पताल पहुंचने से पहले ही पूर्व राष्ट्रपति की मौत हो गई थी”

कलाम का इलाज करने वाली टीम में शामिल डॉ. ए
एम खारबामोन ने संवाददाताओं को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति को शाम 7.45 मृत घोषित कर
दिया गया था

Jul 28, 2015 / 01:06 pm

जमील खान

Abdul Kalam

शिलांग। पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को शिलांग के बैथानी अस्पताल लाया गया था, तब उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। यह जानकारी उनका इलाज करने वाली टीम में मौजूद एक डॉक्टर ने दी। 83 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति को शाम 7 बजे मेघालय की राजधानी के नोनग्रिम हिल्स स्थित अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में मृत घोषित करने से पहले 45 मिनट तक रखा गया था।

Home / Miscellenous India / “अस्पताल पहुंचने से पहले ही पूर्व राष्ट्रपति की मौत हो गई थी”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.