script

गोवा के गांव में चूमने पर बैन, कहा- बढ़ता है चिड़चिड़ापन 

Published: Mar 27, 2015 09:39:00 am

दलील है कि सार्वजनिक जगह पर चुंबन करने से लोगों में चिड़चिड़ापन पनपता है

पणजी। गोवा में पणजी से थोड़ी दूर समुद्र किनारे बसा खूबसूरत गांव सल्वाडोर डू मुंडो चर्चा में है। पंचायत ने गांव में सार्वजनिक रूप से चुंबन लेने व देने पर इसी माह पाबंदी लगा दी। इसके पीछे दी गई दलील काफी रोचक है। कहा गया है कि सार्वजनिक जगह पर चुंबन करने से लोगों में चिड़चिड़ापन पनपता है।

उप-सरपंच रीना फर्नाडीज ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुरोध पर यह निर्णय लिया। गांव में कई अवांछित चीजें हो रही थी और इससे गांववाले परेशान थे। चुंबन के अलावा शराब पीने, सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में गाने बजाने पर भी रोक लगाई गई है। इस संबंध में जगह-जगह पर बैनर लगाए गए हैं। एक बैनर के सोशल मीडिया पर आने के बाद इस प्रतिबंध की जानकारी तेजी से फैली।

बैनर मे लिखा है कि,”कोई उत्पात नहीं, पर्यटक गांव को साफ रखें, एल्कोहल पीना, तेज आवाज में गाने बजाना, धूम्रपान, और सार्वजनिक स्थान पर चुंबन करने पर सख्त मनाही है।”सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पाबंदी पर अपना विरोध जाहिर किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो