scriptडॉक्टरों को मुफ्त गिफ्ट देने पर रोक लगाने की तैयारी में सरकार | Government preparing to ban free gifts to doctors | Patrika News
विविध भारत

डॉक्टरों को मुफ्त गिफ्ट देने पर रोक लगाने की तैयारी में सरकार

वर्तमान में फार्मा कम्पनियों पर चिकित्सकों को हवाई टिकट देने, महंगे उपहार देने पर रोक तो है, पर यह स्वैच्छिक है

Aug 04, 2015 / 01:15 pm

शक्ति सिंह

doctor3

doctor3

नई दिल्ली। सरकार दवा एवं चिकित्सा उपकरण बनाने वाली कम्पनियों के लिए आचार संहिता बनाने जा रही है ताकि वे चिकित्सकों को मुफ्त उपहार न दे सकें और उन्हें सैर-सपाटे के लिए कहीं ले न जा सकें। वर्तमान में फार्मा कम्पनियों पर चिकित्सकों को हवाई टिकट देने, महंगे उपहार देने पर रोक तो है, पर यह स्वैच्छिक है। 

सरकार का मानना है कि कोई कार्रवाई न होने से इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा ही मिलता रहा है और नियमों का उल्लंघन की घटनाएं बढ़ती ही जा रहीं हैं। सरकार इस विचार में हैं कि नियामक बनाकर इस तरह की गतिविधियां रोकी जाएं। सूत्रों के अनुसार सरकार ने इस संदर्भ में सभी पक्षों से विचार-विमर्श करना शुरू कर दिया है जो अगस्त तक चलेगा।]


उधर दवा उद्योग से जुड़े लोगों ने कहा कि कोई अंतिम निर्णय साल के अंत तक ही लिया जा सकेगा और कोई बदलाव हुआ भी तो वह अगले साल से ही लागू किया जा सकेगा। सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह दवा उद्योग, उपभोक्ताओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओंकी बैठक में सरकार ने कोड को वैधानिक बनाने की इच्छा से अवगत कराया है। उल्लेखनीय तथ्य तो यह है कि दवा उद्योग भी इस तरह की आचार संहिता बनाने के पक्ष में है।

Home / Miscellenous India / डॉक्टरों को मुफ्त गिफ्ट देने पर रोक लगाने की तैयारी में सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो