scriptगुजरात आंदोलन में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार | Government will provide compensation to the people died in Gujarat violence | Patrika News

गुजरात आंदोलन में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार

Published: Sep 03, 2015 05:26:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

गुजरात सरकार ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान पुलिस कार्यवाही में मरने वाले
लोगों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा देने की घोषणा की

Anandiben Patel

Anandiben Patel

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान पुलिस कार्यवाही में मरने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा देने की घोषणा की।



आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दरम्यान पुलिस कार्यवाही में स्थायी रूप से हुए विकलांग लोगों को गुजरात सरकार दो लाख रूपए, गंभीर रूप से घायलों को चिकित्सा सहायता के लिए दस हजार रूपए और मरने वाले नौ लोगों के परिवार को चार -चार लाख रूपए प्रति व्यक्ति मुआवजा देगी।



गौरतलब है कि गुजरात में राजनीतिक रूप से मजबूत पटेल समुदाय को आरक्षण की मांग कर रही पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक नेता 22 वर्षीय हार्दिक पटेल और उनके साथियों की 25 अगस्त को हुई थोड़े समय के लिए गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा में नौ लोगों की मौत हुई थी।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो