scriptगुजरात में पटेल आंदोलनकारियों ने 5 बसें फूंकीं | Gujarat : Patels demanding reservation burn five buses | Patrika News

गुजरात में पटेल आंदोलनकारियों ने 5 बसें फूंकीं

Published: Feb 22, 2016 11:01:00 pm

इससे पहले शनिवार की रात और रविवार को पाटीदार आंदोलनकारियों ने दो बसों को फूंक दिया था

Bus

Bus

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री के गृहराज्य में शरारती तत्वों ने गुजरात राज्य सड़क परिवहन की तीन बसों को आग के हवाले कर दिया। सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की मांग को लेकर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) द्वारा किए जा रहे आंदोलन के दौरान यह घटना हुई। सौराष्ट्र क्षेत्र के सनाली-बोटाड मार्ग में तुरका शहर के नजदीक सोमवार को एक भीड़ ने बसों पर पथराव किया और बाद में आग लगा दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इससे पहले शनिवार की रात और रविवार को पाटीदार आंदोलनकारियों ने दो बसों को फूंक दिया था। एक बोटाड मार्ग पर और दूसरा राजकोट जिले में अतकोट के नजदीक यह घटना हुई। बोटाड की पुलिस आयुक्त सरोज कुमारी इन दोनों मामलों की जांच कर रही हैं। उन्होंने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं। पिछले हफ्ते पाटीदार बहुल सूरत के सरथाना क्षेत्र में एक बस को जला दिया गया था। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो