script

ट्विटर पर ‘उड़ गईं’ स्मृति

Published: Jul 06, 2016 01:46:00 pm

Submitted by:

Abhishek Tiwari

स्मृति को हटाए जाने के कुछ देर बाद
ही ट्विटर पर #ByeByeSmriti और #UddGayiSmriti ट्रेंड करने लगा

Smriti Irani

Smriti Irani

नई दिल्ली। स्मृति ईरानी से मानव विकास संसाधन क्या छिना सोशल मीडिया पर तो जैसे उन्हें ट्रोल करने वालों की बाढ़ आ गई। हर कोई ये जानने को उत्सुक दिखा कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि उन्हें अपने इस पद से हाथ धोना पड़ा। स्मृति को हटाए जाने के कुछ देर बाद ही ट्विटर पर #ByeByeSmriti और #UddGayiSmriti ट्रेंड करने लगा। आइए जानते हैं लोगों ने ट्विटर पर कैसे ली चुटकी।

@aartic02 हैंडल से आरती ने ट्वीट किया, ‘क्योंकि स्मृति भी कभी शिक्षा मंत्री थीं।’ वहीं @umeshw14 से उमेश वरहाडे ने लिखा, ‘मोदी सरकार को अपनी गलती समझने में दो साल लग गए।’ @Hemant_80 हैंडल से हेमंत लिखते हैं, ‘युनेस्को तो स्मृति ईरानी को सर्वश्रेष्ठ एचआरडी मिनिस्टर घोषित करने वाला था। लेकिन उससे पहले ही मोदी जी ने उन्हें हटा दिया। बैड टाईमिंग मोदी जी।’ वहीं @VoiceOfPM हैंडल ने उनके नए मंत्रालय पर चुटकी लेते फोटो ट्वीट की और लिखा, ‘इसी बीच बंगाल में कहीं।’





@manusharma0145 ने ट्वीट किया, ‘नई कपड़ा मंत्री का पहला साड़ी का डिजाइन।’



हालांकि उनके समर्थन में भी कई लोगों ने ट्वीट किए। @pawanbanty21 ने लिखा, ‘पोर्टफोलियो तो आते-जाते रहते हैं लेकिन स्मृति अभी भी राजनीति में महिलाओं के सशक्तिकरण की प्रतीक हैं। मैं तो #ByeByeSmriti की जगह बोलूंगा वेल डन स्मृति।’ वहीं @ablenavin ने ट्वीट किया, ‘स्मृति जी का पोर्टफोलियो बदलने पर सिक्यूलर और ज्ञानी बुद्धिजीवी इतने ज्यादा खुश हैं जैसे एचआरडी मिनस्टर का पद उन्हें ही मिला हो।’ @bpratap1168 हैंडल से भानू प्रताप सिंह ने लिखा, ‘आगे बढ़िए मैम और आपको शुभकामनाएं।’

ट्रेंडिंग वीडियो