script‘तीस्ता ने शैक्षणिक पाठ्यक्रम में किया धर्म राजनीति का घालमेल’ | HRD grant: Setalvad liable for mixing religion with politics and spreading disharmony | Patrika News
विविध भारत

‘तीस्ता ने शैक्षणिक पाठ्यक्रम में किया धर्म राजनीति का घालमेल’

बताया जा रहा है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय को कानूनी अधिकारी की ओर से
मिली राय में कहा गया है कि जांच समिति की रिपोर्ट व्यापक है

Oct 23, 2016 / 05:32 pm

Abhishek Tiwari

Tista Setlvad

Tista Setlvad

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक पैनल ने दावा किया है कि तीस्ता सीतलवाड और उनके सबरंग ट्रस्ट ने उसे लगभग 1.4 करोड रुपए का अनुदान देने वाली यूपीए सरकार के लिए पाठ्यक्रम के कंटेट बनाने के दौरान धर्म और राजनीति का घालमेल करने और दुर्भावना फैलाने की कोशिश की।

समिति के निष्कर्षों को एक शीर्ष कानूनी अधिकारी का समर्थन प्राप्त है। समिति ने पाया कि प्रथम दृष्टया सीतलवाड के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए और 153बी के तहत धर्म आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का और राष्ट्रीय अखंडता को लेकर पूर्वाग्रहों से ग्रसित आरोप लगाने एवं दावे करने का मामला बनता है।

बताया जा रहा है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय को कानूनी अधिकारी की ओर से मिली राय में कहा गया है कि जांच समिति की रिपोर्ट व्यापक है और यह मामले के हर पहलू को देखती है और रिपोर्ट में कहा गया कदम उल्लंघनों की जिम्मेदारियां तय करने, दुर्भावना और घृणा फैलााने के खिलाफ कार्रवाई करने और योजना में लगाए गए धन की पुन: प्राप्ति के लिए उठाया जा सकता है।


अधिकारी ने यह राय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय पैनल की रिपोर्ट का पूरा अध्ययन करने के बाद दी। इस पैनल ने सीतलवाड को ‘शिक्षा की राष्ट्रीय नीति’ योजना के तहत अपनी परियोजना खोज के लिए मिले कोष के वितरण और उपयोग की जांच की।

Home / Miscellenous India / ‘तीस्ता ने शैक्षणिक पाठ्यक्रम में किया धर्म राजनीति का घालमेल’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो