script

वायु सेना ने मीका मिसाइल का सफल परीक्षण किया

Published: Sep 24, 2016 05:24:00 pm

इस मिशन की सफलता को वायु सेना की संचालन और मारक क्षमता में वृद्धि के रूप में देखा जा रहा है

Mica Missile

Mica Missile

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के टाइगर स्कवाड्रन ने हवा से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की ‘मीका’ मिसाइल का शनिवार को उन्नत लड़ाकू विमान मिराज-2000 से सफल परीक्षण कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मिसाइल ने काफी कम ऊंचाई पर उड़ रहे विमान से भी छोटे आकार के लक्ष्य को भेदकर यह बड़ी सफलता हासिल की है।

इसके साथ ही भारतीय वायु सेना दुनिया की उन चुनींदा वायु सेनाओं में शामिल हो गई है जो हवा से हवा में मार करने वाली इतनी लंबी दूरी की मिसाइल से लक्ष्य भेदने में सक्षम है। इस मिशन की सफलता को वायु सेना की संचालन और मारक क्षमता में वृद्धि के रूप में देखा जा रहा है। वायु सेना ने इसी सप्ताह दो और मिसाइलों का सफल परीक्षण किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो