scriptदिल्ली : 50 फीसदी लोगों ने कहा, अभी चुनाव हुए तो आप को देंगे वोट | If elections in Delhi are held now, 50 percent will vote for AAP : Survey | Patrika News

दिल्ली : 50 फीसदी लोगों ने कहा, अभी चुनाव हुए तो आप को देंगे वोट

Published: Feb 13, 2016 10:52:00 pm

39 फीसदी लोगों ने माना कि आप सरकार में पानी की स्थिति अच्छी हुई है और 37 फीसदी लोगों का कहना था कि बिजली के बिल अब कम आ रहे हैं

AAP

AAP

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी सिटिजन एंगेजमेंट प्लेटफार्म द्वारा किए गए सर्वेक्षण में 70 फीसदी दिल्ली वालों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के शासन के दौरान भ्रष्टाचार में कोई कमी नहीं आई है। वहीं, लगभग 50 फीसदी लोगों का कहना कि अगर अभी मतदान होते हैं तो वे आम आदमी पार्टी को ही वोट देंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी शनिवार को कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौके पर एक सर्वेक्षण जारी किया, जिसमें बताया गया कि 48 फीसदी दिल्ली वालों ने सम-विषम योजना से सहमति जताई है।

लोकल सर्किल नाम के सिटिजन एगेंजमेंट प्लेटफार्म ने बयान जारी कर कहा कि 32 फीसदी लोगों ने माना कि वर्तमान विधायक पूर्व सरकार के मुकाबले लोगों से ज्यादा घुलते-मिलते हैं। वहीं, केवल 17 फीसदी लोगों ने माना कि गरीबों का जीवन वर्तमान सरकार में बेहतर हुआ है। जबकि 39 फीसदी लोगों ने माना कि आप सरकार में पानी की स्थिति अच्छी हुई है और 37 फीसदी लोगों का कहना था कि बिजली के बिल अब कम आ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो