scriptIIT स्टूडेंट ने Flipkart पर लगाई खुद की बोली, कीमत बताई 27 लाख | IIT Kharagpur Student sells himself on Flipkart, demands 27 lakh | Patrika News

IIT स्टूडेंट ने Flipkart पर लगाई खुद की बोली, कीमत बताई 27 लाख

Published: Mar 03, 2016 08:29:00 am

आईआईटी खडग़पुर के पूर्व छात्र आकाश नीरज मित्तल ने अपने आपको बेचने का विज्ञापन Flipkart कंपनी की वेबसाइट पर डाल दिया

IIT Students sells himself on flipkart

IIT Students sells himself on flipkart

नई दिल्ली। मौजूदा समय में कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर में बेहतर नौकरी पाने के लिए हम लोग बहुत से इंटरव्यू देते हैं। अलग-अलग तरह से बॉयोडाटा बनाते हैं। लेकिन आईआईटी खडग़पुर के पूर्व छात्र आकाश नीरज मित्तल ने बिल्कुल अनोखा तरीका अपनाया है।

मित्तल फ्लिपकार्ट में नौकरी करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अपने आपको बेचना का विज्ञापन कंपनी की वेबसाइट पर डाल दिया। वह किस पद पर नौकरी चाहते हैं, अपनी कीमत 27,60,200 रुपए और इसके साथ ही उन्होंने अपने आपको ‘सोल्ड बाय आईआईटी खडग़पुर’ लिखा है।

नौकरी पाना है मुश्किल
वेबसाइट पर अपना रिज्यूमे डालकर मित्तल ने लिखा कि जब आप देश के बेहतरीन लोगों के साथ भिड़ते हैं तो आप जानते हैं कि नौकरी पाना कितना मुश्किल है। इसलिए आप उस भीड़ से अलग रहने के लिए कुछ अलग करते हैं। मुझे अभी तक फ्लिपकार्ट से कोई इंटरव्यू कॉल नहीं आई है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि यह किसी के चेहरे पर मुस्कान जरूर लेकर आएगा। मित्तल ने बाद में अपनी प्रोफाइल हटा ली थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो