scriptभारतीय वायुसेना को दो और उन्नत मिराज-2000 फाइटर जेट | India gets two Mirage 2000 fighter aircraft | Patrika News

भारतीय वायुसेना को दो और उन्नत मिराज-2000 फाइटर जेट

Published: Apr 26, 2015 09:07:00 am

फ्रांस की दसॉल्ट एविएशन ने दो और उन्नत मिराज-2000 फाइटर विमान भारतीय
वायुसेना को सौंप दिए हैं

mirage 2000

mirage 2000

नई दिल्ली। फ्रांस की दसॉल्ट एविएशन ने दो और उन्नत मिराज-2000 फाइटर विमान भारतीय वायुसेना को सौंप दिए हैं। ये दोनों लड़ाकू जेट शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के गुजरात के ग्वालियर स्थित एयरबेस पर उतरे। रक्षा मंत्रालय के प्रमुख प्रवक्ता शितांशु कर ने कहा कि फ्रांस के इस्ट्रेस से भारत के ग्वालियर की अपनी लंबी यात्रा के दौरान इन दोनों विमानों का पड़ाव एथेंस, लक्सर और दोहा में रहा।

विमानों का ग्रहण समारोह दसॉल्ट एविएशन के इस्ट्रेस स्थित फ्लाइट टेस्ट सेंटर पर हो गया था।कंपनी ने दो भारतीय मिराज विमानो के उन्नतीकरण के बाद उनकी डिलीवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसी महीने हुई फ्रांस यात्रा के पहले ही कर दी थी। गौरतलब है कि फ्रांस में मोदी ने कहा था कि भारत सीधी सैन्य खरीद के जरिए 36 राफेल विमानों की खरीदारी करेगा।

2011 में करार भारत ने मिराज-2000 फाइटर विमानों के उन्नतीकरण के लिए दसॉल्ट से जुलाई 2011 में करार किया था। कंपनी ने पहले विमान को अपग्रेड कर 5 अक्टूबर 2013 को भारत को सौंपा। उसके बाद विमान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो