scriptपाक से लगती सरहद पर बनेगा दूसरा सुरक्षा घेरा! | India mulls doubling of fencing on Pakistan border | Patrika News

पाक से लगती सरहद पर बनेगा दूसरा सुरक्षा घेरा!

Published: Apr 21, 2015 08:02:00 am

गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के दल ने सांबा से अखनूर तक अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया

india-pakistan border

india-pakistan border

जम्मू। पाकिस्तान सीमा से लगातार आतंकी घुसपैठ से चिंतित केंद्र सरकार ने इस पर लगाम की नई योजना बनाई है। केंद्र सरकार पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की इस गाहे-बगाहे घुसपैठ को रोकने के इरादे से पाक से 202 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरा रक्षा घेरा बनाने की योजना बना रही है।

इसी साल मार्च में घुसपैठ कर आए आतंकियों ने सांबा में पुलिस थाने और सैन्य शिविर पर हमला किया था। इसके बाद गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के उच्चस्तरीय दल ने सांबा से अखनूर तक अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया।

संयुक्त दल ने देखा कि बीएसएफ सीमा पर तैनात है लेकिन पुलिस या सेना से बैकअप नहीं मिलता है। यानी सुरक्षा का कोई दूसरा चरण नहीं है। राज्य को अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे लाइन भी सांबा से होकर गुजरती है। लिहाजा पाक से लगती पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा का दूसरा घेरा बनाए जाने की खास जरूरत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो