script

भारत ने किया अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण

Published: Apr 16, 2015 02:19:00 pm

भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का ओडिशा स्थित शिविर से सफल परीक्षण किया

भुवनेश्वर। भारत ने गुरूवार को 3,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का ओडिशा स्थित शिविर से सफल परीक्षण किया। एक अधिकारी ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण राज्य के भद्रक जिले में धम्रा तट के पास इन्नर व्हीलर आइलैंड स्थित लांच कांपलेक्स से किया गया।

रेल मोबाइल सक्षम मिसाइल
परीक्षण रेंज के निदेशक एम. वी. के. वी. प्रसाद ने आईएएनएस को बताया, “यह एक ट्रायल था, जो सफल रहा।” अग्नि-3 मिसाइल 1.5 टन वजन के हथियार ढो सकने में सक्षम है। इसकी लंबाई 16 मीटर है और इसका वजन 48 टन है। द्विस्तरीय प्रणोदक प्रणाली से लैस यह मिसाइल काफी उच्च वेग से वातावरण में पुन: प्रवेश कर सकता है। अग्नि-3 एक रेल मोबाइल सक्षम मिसाइल है और पूरे भारत में कहीं से भी प्रक्षेपित किया जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो