scriptअमरीका के 911 की तर्ज पर भारत में 112 होगा इमरजेंसी नंबर: सूत्र | India to have 112 as emergency number following USA's 911 | Patrika News

अमरीका के 911 की तर्ज पर भारत में 112 होगा इमरजेंसी नंबर: सूत्र

Published: Jul 08, 2015 04:14:00 pm

अमरीका में 911 नंबर डायल कर किसी भी तरह की इमरजेंसी की सूचना दी जा सकती है और मदद मांगी जा सकती है

Emergency number

Emergency number

नई दिल्ली। जिस तरह अमरीका में 911 नंबर डायल कर किसी भी तरह की इमरजेंसी की सूचना दी जा सकती है और मदद मांगी जा सकती है, उसी तरह जल्द ही भारत में 112 नंबर पर हर तरह की इमरजेंसी सुविधा पाई जा सकेगी। सूत्रों की मानें तो पहले यह नंबर महिलाओं की मदद के लिए शुरू किया जाएगा फिर धीरे धीरे इसमें सरी इमरजेंसी सेवाएं जोड़ दी जाएंगी।

इसके अलावा देश भर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पैनिक बटन भी इंस्टॉल करने की तैयारी की जा रही है। 112 नंबर पर आने वाली तमाम कॉल्स को दिल्ली में सेंट्रल कंट्रोल रूम में ट्रांसफर कर दिया जाएगा, यहां से इन कॉल्स को अलग अलग शहरों में स्थित कॉल सेंटर्स को ट्रांसफर किया जाएगा। इन सेंटर्स पर तीन से चार हजार ट्रेंड कर्मचारी यह कॉल्स लेंगे।

यह इमरजेंसी नंबर दिन में 10 लाख कॉलर्स की समस्या सुन सकेगा। इसके अलावा इस नंबर को लैंडलाइन फोन, मोबाइल या एप के जरिए डायल किया जा सकेगा। इस सुविधा के लिए निर्भया फंड से आर्थिक मदद मिल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो