scriptएयरफोर्स का फाइटर प्लेन ‘जैगुआर’ क्रैश, जांच के आदेश | Indian Air Force Jaguar fighter aircraft crashes | Patrika News

एयरफोर्स का फाइटर प्लेन ‘जैगुआर’ क्रैश, जांच के आदेश

Published: Jun 16, 2015 10:38:00 am

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से तकरीबन 18 किलोमीटर की दूरी पर इंडियन एयरफोर्स का जैगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है

fighter pkane jaguar crashed

fighter pkane jaguar crashed

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से तकरीबन 18 किलोमीटर की दूरी पर एयरफोर्स का जैगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। प्लेन के क्रैश होने के बाद इस हादसे की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में किसी के घायल होने या मरने की कोई खबर नहीं मिली है। वहीं विमान का पायलेट भी सुरक्षित है, क्योंकि समय रहते उसने अपने आपको विमान से बाहर निकाल लिया था।

वायुसेना के जैगुआर ने इलाहाबाद के बम्हरौली एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के बाद जगुआर क्रैश होकर खेत में गिर गया। प्लेन इलाहाबाद से 18 किलोमीटर दूर नैनी रेलवे स्टेशन के पास खेतों में गिरा। वहीं हादसे की जगह पर एयरफोर्स और प्रशासन की टीमें रवाना हो गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो