scriptबॉलीवुड से ‘5 करोड़ की डील’ पर MNS को सेना की फटकार | Indian army lashes out on Raj Thakrey and his party MNS for making deal of Rs. 5 crore with bollywood producers | Patrika News

बॉलीवुड से ‘5 करोड़ की डील’ पर MNS को सेना की फटकार

Published: Oct 23, 2016 12:32:00 pm

सेना ने राज ठाकरे तथा उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) को बॉलीवुड से ‘5 करोड़ की डील’ पर फटकार लगाई है

indian army

indian army

नई दिल्ली। राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) को भारतीय सेना ने बॉलीवुड से की गई ‘5 करोड़ की डील’ पर फटकार लगाई है। पहले से ही सर्जिकल स्ट्राइक पर हो रही राजनीति से नाराज सेना ने राज ठाकरे की निंदा की है। गौरतलब है कि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स के सामने शर्त रखी है कि अगर वह किसी पाकिस्तानी कलाकार को फिल्मों में लेते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये आर्मी रिलीफ फंड में जमा कराने होंगे।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सेना को राजनीति में न घसीटिए जो मजबूत, गैर-राजनीतिक, उच्च-अनुशासित और धर्मनिरपेक्ष है। सुरक्षा बल नहीं चाहते कि उन्हें इस निचले स्तर की राजनीतिक लड़ाई में घसीटा जाए।’ एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘हम सिर्फ उसी फंड को स्वीकार करते हैं जो स्वेच्छा से दिया जाता है न कि इस तरह की जबरदस्ती से।’

सेना के अधिकारियों ने बताया कि शहीद जवानों के परिजनों की मदद के लिए बड़ी तादाद में संगठनों और व्यक्तियों ने पैसे दान करने के लिए सेना से संपर्क किया था। इसके बाद हाल ही में ‘आर्मी वेलफेयर फंड बैटल कैजुअल्टिज’ का गठन किया गया। एक अधिकारी ने बताया, ‘3 फरवरी को सियाचिन में हिमस्खलन से 10 सैनिकों के शहीद होने और उड़ी आतंकी हमले के बाद इस तरह के गुजारिशों की बाढ़ आ गई थी।’

एयर वाइस मार्शल मनमोहन बहादुर (रिटायर्ड) ने कहा, ‘4 दशकों के अपने सेवाकाल में मैंने कभी भी जबरन वसूले गए धन का समर्थन नहीं किया। मेरे देश में यह क्या हो रहा है?’ एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘सेना वेलफेयर फंड में सहयोग की पीछे देशवासियों की भावनाओं और प्यार पर कभी भी शक नहीं करती। लेकिन यह राज ठाकरे द्वारा वसूला हुआ नहीं हो सकता।’

देश के पूर्व सैनिकों ने भी सोशल मीडिया पर MNS और ठाकरे के प्रति नाराजगी का खुलकर इजहार किया है। फिल्म प्रोड्यूसर्स से वसूले गए 5 करोड़ रुपए को क्या सेना स्वीकार करेगी? इस सवाल के जवाब में लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (रिटायर्ड) ने कहा कि हरगिज नहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो