scriptएवरेस्ट फतह करने गया भारतीय सेना का दल सुरक्षित | Indian Army mountaineering team safe | Patrika News

एवरेस्ट फतह करने गया भारतीय सेना का दल सुरक्षित

Published: Apr 25, 2015 08:14:00 pm

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने के अभियान पर निकला भारतीय सेना का दल पूरी तरह सुरक्षित है

Indian Army team

Indian Army team

नई दिल्ली/काठमांडू। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने के अभियान पर निकला भारतीय सेना का दल पूरी तरह सुरक्षित है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कार ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि भारतीय दल और उसके गए शेरपा पूरी तरह सुरक्षित हैं।

नेपाल में शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद एवरेस्ट में बर्फ का तूफान आया था जिसकी चपेट में आकर कई पर्वतारोहियों के मरने की आशंका है। किसी भारतीय के पहली बार एवरेस्ट फतह करने की पचासवीं वर्षगांठ के अवसर पर सेना का दल एवरेस्ट अभियान पर गया है।

मेजर ए एस चीमा ने 1965 में सफलतापूर्वक एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी। भारतीय दल में 30 पर्वतारोही शामिल हैं जिनमें पांच अधिकारी, तीन जेसीओ और 22 जवान शामिल हैं। यह दल एवरेस्ट के आसपास बिखरा 4000 किलोग्राम कूड़ा भी वापस लेकर आएगा। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो