script2016 में 10.8 प्रतिशत वेतन बढाएंगी भारतीय कम्पनियां | indian industries will increase 10.8 percent salary in 2016 - Towers watson | Patrika News

2016 में 10.8 प्रतिशत वेतन बढाएंगी भारतीय कम्पनियां

Published: Nov 26, 2015 05:50:00 pm

टावर्स वॉटसन की रिपोर्ट के अनुसार 2016 में भारतीय कर्मचारियों के सैलरी में 10.8 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है

Salary

Salary

नई दिल्ली। प्राईवेट नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए साल 2016 अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि टावर्स वॉटसन की रिपोर्ट के अनुसार 2016 में भारतीय कर्मचारियों के सैलरी में 10.8 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

खबर के मुताबिक टावर्स वॉटसन 2015-16 के एशिया प्रशांत वेतन बजट योजना रिपोर्ट में यह सम्भावना जताई गई है कि बिलनस प्रॉस्पेक्ट्स कम उत्साहजनक होने के बावजूद भारत में सैलरी में कुल 10.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 6.1 प्रतिशत की दर से इंफ्लेशन को जोड़े तो 2016 में कर्मचारियों का वेतन 4.7 प्रतिशत बढ़ेगा जो कि पिछले साल 4.5 प्रतिशत था जब इंफ्लेशन 5.9 प्रतिशत था।

टावर्स वॉटसन के डेटा सर्विसेज प्रमुख संभव रक्यान ने कहा कि कपनियों को सीमित वेतन बजट का उपयोग समझदारी से करने की जरूरत है क्योंकि तेज उतार-चढ़ाव और प्रतिभाशाली कर्मचारियों की कमी के कारण वेतन में बार-बार बदलाव होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो