scriptभारतीय मीडिया का बाजार 2020 तक 2.22 लाख करोड़ रुपये का होगा | Indian media industry will get 2.22 trillion rupees as revenue by 2022 | Patrika News

भारतीय मीडिया का बाजार 2020 तक 2.22 लाख करोड़ रुपये का होगा

Published: Oct 26, 2016 03:35:00 pm

 एक शोध में इसकी जानकारी मिली है।

Indian media industry

Indian media industry

नई दिल्ली. भारत की मीडिया और एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री हर साल तेजी से राजस्व हासिल कर रही है। 2022 तक यह 2.22 लाख करोड़ रुपये का बाजार हो जाएगा। एक शोध में इसकी जानकारी मिली है।

Image result for media industry india

-1.3 लाख करोड़ रुपये की मीडिया एंड एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री है भारत की
-2.22 लाख करोड़ रुपये की होगी भारतीय मीडिया इंडस्ट्री 2022 तक
– 10 से 12 फीसदी राजस्व बढ़ रहा है हर साल
– 05 से 06 गुना राजस्व में बढ़ोतरी होगी अगले दस सालों में
– 1,30,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद इस साल के अंत तक

Image result for media industry india

इंटरनेट-स्मार्टफोन का असर

-12 करोड़ ग्रामीण इंटरनेट यूजर्स थे 2015 में
-31.5 करोड़ ग्रामीण इंटरनेट यूजर्स होंगे 2020 तक
– 10 गुना शहरी मोबाइल इंटरनेट यूजर्स बढ़े तीन सालों में

Image result for media industry india

कौन कितना बढ़ेगा

– 69000 करोड़ रुपये की टीवी इंडस्ट्री होगी 2022 तक (सबसे ज्यादा)
– 33 हजार से 37 हजार करोड़ रुपये का प्रिंट मीडिया होगा 2022 तक
– 4700 करोड़ रुपये का रेडियो का बाजार होगा 2022 तक
– 29 हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्रिंट मीडिया इस साल हासिल करेगा

Image result for print industry india

क्या हैं कारण

– गांवों में इंटरनेट का पहुंचना
-3जी और 4जी इंटरनेट सेवा का पहले से सस्ता होना
– डीटीएच की पहुंच गांवों तक बढ़ी
– स्मार्टफोन बढऩे से डिजिटल कंपनियों में निवेश का बढऩा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो