scriptरेलवे को आज मिलेगा 50,000वां कोच | Indian railway gets its 50,000 coach on today | Patrika News

रेलवे को आज मिलेगा 50,000वां कोच

Published: Jul 06, 2015 11:09:00 am

भारतीय रेलवे के 50,000वें एसी थ्री-टियर कोच को सोमवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु हरी झंडी दिखाएंगे

Indian railway

Indian railway

नई दिल्ली। कोच निर्माण क्षेत्र में भारतीय रेल के रिकॉर्ड प्रदर्शन के अवसर पर सोमवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु 50,000वें कोच को हरी झंडी दिखाएंगे। 50,000वें एसी थ्री-टियर कोच को चेन्नई स्थित एकीकृत कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में तैयार किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में रेल भवन से रेलमंत्री इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। रेलमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आईसीएफ की चेन्नई में ही लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच बनाने की उन्नत सुविधा शुरू करेंगे।

आजादी के बाद भारतीय रेल के लिए कम वजन व पूर्ण रूप से स्टील निर्मित कोच बनाने के लिए आईसीएफ को 1955 में स्विटरजरलैंड के सहयोग से स्थापित किया गया था। स्थापना के बाद से आईसीएफ सालाना 1,500 पारंपरिक कोच बना रहा है और भारतीय रेलवे की कोच संबंधी जरूरतें पूरी कर रहा है।

वर्तमान में आईसीएफ, ईएमयू, डीईएमयू व कोलकाता मेट्रो के लिए कोच सहित एसी व नॉन-एसी कोच बनाता है। हालांकि अब रायबरेली व कपूरथला में रेल कोच निर्माण फैक्ट्री शुरू होने तक आईसीएफ, एलएचबी कोच भी बनाएगा, जिन्हें राजधानी, शताब्दी व दुरंतो जैसी ट्रेनों में लगाया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो