scriptटीडीपी से भाजपा की नाराजगी के बीच मोदी से मिले जगन रेड्डी | Jagan meets Modi, asks him to expedite Polavaram project | Patrika News

टीडीपी से भाजपा की नाराजगी के बीच मोदी से मिले जगन रेड्डी

Published: Mar 31, 2015 10:35:00 pm

बैठक करीब 20 मिनट तक चली, जगन ने मोदी से अकेले में करीब 10 मिनट बातचीत की

नई दिल्ली । वायएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को अपने सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक करीब 20 मिनट तक चली। फिर जगन ने मोदी से अकेले में करीब 10 मिनट बातचीत की। जगन ने डेढ़ माह पहले भी पीएम से मिलने का समय मांगा था लेकिन तब मुलाकात नहीं हो पाई थी।

गौरतलब है कि जगन की पीएम के साथ बैठक तब हुई है जब प्रवर्तन निदेशालय ने लपाक्षी नॉलेज हब और रामकी फार्मा सिटी पर सीबीआई द्वारा दर्ज मामलों में कुछ आरोपियों की संपत्ति अटैच कर ली है। इन मामलों में जगन प्रमुख आरोपी हैं। इधर, जगन की पीएम से मुलाकात को लेकर राजग की सहयोगी टीडीपी ने कहा है कि जगन अपने पर चल रहे मामलों को हटाने की कोशिश में सत्ता के दरवाजा खटखटाने पहुंचे हैं। हालांकि वायएसआर सूत्रों का दावा है कि भाजपा टीडीपी से नाराज है और उन्हें चेतावनी दे चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो