scriptकॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नियमित करने की तैयारी में दिल्ली सरकार | Kejriwal govt seeks to regularise 70,000 jobs | Patrika News
विविध भारत

कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नियमित करने की तैयारी में दिल्ली सरकार

सरकार के इस कदम से 70,000 से अधिक कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों की जिंदगी बन सकती है

Oct 23, 2016 / 12:56 pm

Rakesh Mishra

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली दिल्ली सरकार ने शनिवार को सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को 15 नवंबर तक चिन्हित कर और उनको नियमित करने के प्रस्ताव को तैयार करें। सरकार के इस कदम से 70,000 से अधिक कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों की जिंदगी बन सकती है।

विभागों को प्रस्ताव चीफ सेक्रटरी को भेजने कहा गया है। सरकार इस संबंध में एक नीति बनाकर कर इसे कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गेस्ट टीचर्स को नियमित करने के लिए प्रस्ताव लेफ्टिनेंट गवर्नर को भेजे जाएंगे और अगर एलजी इसे मंजूरी नहीं देते तो फिर सरकार सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी । दिल्ली के सरकारी स्कूलों में करीब 17,000 गेस्ट टीचर्स काम कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि ऐसा अगले साल होने जा रहे नगरनिगम चुनाव को देख कर किया जा रहा है। कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को नियमित करने का वादा आम आदमी पार्टी ने 2013 और 2015 के विधानसभा चुनावों में किया था।

Home / Miscellenous India / कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नियमित करने की तैयारी में दिल्ली सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो