scriptभारी बारिश के बाद दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड, 30 की मौत | Landslide in Darjeeling after heavy rains, 30 reported dead | Patrika News
विविध भारत

भारी बारिश के बाद दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड, 30 की मौत

पश्चिम
बंगाल के दार्जिलिंग जिले में बारिश बारिश कहर बनकर टूटी है, यहां हुए लैंडस्लाइड
में 30 लोगों के मारे जाने की खबर है

Jul 01, 2015 / 12:59 pm

Rakesh Mishra

landslide in darjeeling

landslide in darjeeling

दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में बारिश बारिश कहर बनकर टूटी है। यहां हुए लैंडस्लाइड में 30 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि दार्जिलिंग-सिक्किम को देश से जोड़ने वाले एनएच-55 पर लैंडस्लाइड के बाद भारी मलबा जमा हो गया है, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। नेशनल हाईवे और रेलवे के अधिकारी मलबा हटाकर रास्ते में फंस टूरिस्टों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र में मंगलवार देर रात से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण यहां भूस्खलन की कई घटनाएं हुई हैं। दार्जिलिंग जिले के मजिस्ट्रेट अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि मिरिक क्षेत्र से आठ शव बरामद किए गए हैं। पांच अन्य शव कलिमपोंग से बरामद किए गए हैं।

दार्जिलिंग उप-संभाग के सुखिया पोखरी क्षेत्र में भी एक शव बरामद किया गया है। श्रीवास्तव ने कहा कि 12 लोग अब तक लापता हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि अभी कई इलाकों से सूचनाएं मिलनी बाकी हैं।

Home / Miscellenous India / भारी बारिश के बाद दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड, 30 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो