scriptसिर्फ आतंकवाद और देशद्रोह के मामले में मिले मृत्युदंड: विधि आयोग | Law Commission recommends abolition of death penalty | Patrika News

सिर्फ आतंकवाद और देशद्रोह के मामले में मिले मृत्युदंड: विधि आयोग

Published: Aug 31, 2015 05:39:00 pm

विधि आयोग मृत्युदंड आतंकवाद एवं देशद्रोह के अलावा सभी मामलों में मृत्युदंड खत्म करने की सिफारिश की है

Death penalty

Death penalty

नई दिल्ली। विधि आयोग ने आतंकवाद एवं देशद्रोह को छोड़कर सभी मामलों में फांसी की सजा समाप्त करने की सिफारिश की है। विधि आयोग के अध्यक्ष एवं दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजित प्रकाश शाह ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि आयोग ने अपनी 262वीं रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, जिसमें मृत्युदंड को समाप्त करने की सिफारिश की गई है।

न्यायमूर्ति शाह ने बताया कि आयोग सभी मामलों में फांसी की सजा समाप्त करने का पक्षधर है, लेकिन आतंकवाद एवं देशद्रोह के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल खड़े होने की आशंका के मद्देनजर फिलहाल ऎसे मामलों के लिए इसे बरकरार रखने की सिफारिश की गई है। आयोग ने पुलिस सुधार, गवाह सुरक्षा और पीड़तिों को मुआवजा देने की योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिए उपाय भी सुझाए हैं और सरकार से इन पर यथाशीघ्र अमल किये जाने की अपील की है। आयोग का कार्यकाल आज ही समाप्त हो रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो