scriptकर्ज के 20 हजार नहीं चुका पाया तो अपने नवजात बच्चे को रख दिया गिरवी | man pledges newborn with money lander on unable to repay loan | Patrika News
विविध भारत

कर्ज के 20 हजार नहीं चुका पाया तो अपने नवजात बच्चे को रख दिया गिरवी

एक आदमी जब कर्ज के 20 हजार रुपए नहीं लौटा पाया तो उसने अपने ढाई महीने के मासूम बच्चे को गिरवी रख डाला।

Aug 28, 2016 / 03:12 pm

newborn baby

newborn baby

जयपुर। एक आदमी जब कर्ज के 20 हजार रुपए नहीं लौटा पाया तो उसने अपने ढाई महीने के मासूम बच्चे को गिरवी रख डाला। ये घटना है राजस्थान के टोंक जिले की है। टोडरायसिंह में रहने वाले बालू राम ने कालू मोग्या को 20 हजार रुपए उधार दिए थे। जब निर्धारित तारीख पर कालू ये कर्ज चुका नहीं सका तो बात आगे बढ़ गई।

बार-बार उधार मांगने पर बच्चे को रख आए गिरवी

कालूराम ने बार-बार उधार मांगने पर 11 अप्रेल को अपना ढाईं महीने का बच्चा बाबू राम के पास गिरवी रख दिया। बाबू राम ने इस नवजात को बाल संप्रेषण गृह के हवाले कर दिया। अब ये बच्चा करीब पांच महीने का हो गया है। बाल संरक्षण गृह के अधिकारी पुलिस की मदद से बच्चे के माता-पिता को ढूंढ रहे हैं। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष माया सुवालका पुलिस अन्य संपर्क सूत्रों के माध्यम से तलाश करवा रही है, लेकिन सामने आया कि बच्चे के परिजन आए-दिन अपना ठिकाना बदल रहे हैं। इससे पुलिस बाल संप्रेषण गृह के अधिकारियों को उन्हें तलाशने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। newborn baby

बाल कल्याण समिति ने बच्चे का नाम रखा वरदान

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष माया सुवालका ने बताया कि इस बच्चे का संस्थागत नाम वरदान रखा है। यह संस्था के लिए वरदान है। उन्होंने बताया कि संस्था के लिए वह वरदान से कम नहीं है। इतना छोटा बच्चा सबके लिए अनोखा है। इसकी देख-रेख के लिए पूरा समय दिया जा रहा है। newborn baby

माया सुवालका ने बताया कि बच्चे उसके माता-पिता से मिलाने के लिए उन्हें आए-दिन तलाश रहे है। उसका अभी पता लगा कि उसने अप्रेल के बाद से पांच-छह स्थान बदल लिए हैं। उनका पता लगाने के लिए पुलिस की मदद ली जा रही है। उसके नाम का नोटिस भेजा है। अब उसे खरीदार को नोटिस भेजकर 3 सितंबर को तलब किया है।

Home / Miscellenous India / कर्ज के 20 हजार नहीं चुका पाया तो अपने नवजात बच्चे को रख दिया गिरवी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो