script

रोजगार नहीं जीवनसाथी के लिए घर छोड़ रहे लोग 

Published: Dec 02, 2016 09:01:00 am

रोजगार पलायन की अब बड़ी वजह नहीं। 2011 के जनगणना के ताजा अांकड़ों में इसकी जानकारी मिली। 

Migration in India

Migration in India

नई दिल्ली. अब तक रोजगार को पलायन की बड़ी वजह माना जाता रहा है। मगर 2011 के जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दशक में शादी की वजहों से ज्यादा लोगों ने शहर या गांव बदले। वहीं, रोजगार की तलाश में पलायन पहले की तुलना में कम हुअा। 

Image result for indian shifting home

– 45.3 करोड़ लोगों ने देश में 2001-11 के दौरान घर या शहर बदला
– 10 में से 04 ने जीवनसाथी के लिए अपना शहर या गांव बदला
– 69 फीसदी महिलाएं हैं जिन्होंने घर छोड़ शहर या गांव बदला
– 14 करोड़ पुरुषों ने अपना शहर या गांव बदला
– 31 करोड़ महिलाओं ने अपना शहर या गांव बदला

Related image

कौन सी कितनी बड़ी वजहें

शादी
साल 2011-44 फीसदी
साल 2001- 49 फीसदी

पारिवारिक वजहें
साल 2011- 21 फीसदी
साल 2001- 15 फीसदी

जन्म के बाद
साल 2011- 07 फीसदी
साल 2001- 11 फीसदी

रोजगार
साल 2011- 10 फीसदी
साल 2001- 15 फीसदी

शिक्षा
साल 2011- 03 फीसदी
साल 2001- 02 फीसदी

बिजनेस
साल 2011- 01 फीसदी
साल 2001- 01 फीसदी

अन्य
साल 2011- 12 फीसदी
साल 2001- 10 फीसदी
Image result for mumbai crowd


कहां से कहां कितना पलायन

गांव से गांव- 50 फीसदी पलायन
शहर से गांव – 05 फीसदी
शहर से शहर – 17 फीसदी
गांव से शहर- 18 फीसदी

ट्रेंडिंग वीडियो