scriptजानिये, अाखिर क्यों छात्र आईआईटी-आईआईएम से बना रहे दूरी | MHRD data shows IITs and IIMs losing students every year | Patrika News

जानिये, अाखिर क्यों छात्र आईआईटी-आईआईएम से बना रहे दूरी

Published: Nov 30, 2016 11:43:00 am

बीते दो सालों में 1900 छात्रों ने पढ़ाई के बीच संस्थान छोड़ दिए।

IITs and IIMs

IITs and IIMs

नई दिल्ली. आईआईटी और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ना हर किसी का सपना होता है मगर अब कुछ छात्र इससे दूरी बनाने लगे हैं। बीते दो सालों में ऐसे 1900 छात्रों ने बीच में ये संस्थान छोड़ दिए। इस बदलते ट्रेंड से सरकार चिंतित है। केंद्र सरकार ने अपनी ताजा रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है।


Image result for iit delhi

– 1900 छात्रों ने दो सालों में आईआईटी व आईआईएम संस्थान छोड़े
– 1782 छात्रों ने आईआईटी की पढ़ाई बीच में छोड़ी
– 23 आईआईटी में पढ़ रहे थे ऐसे छात्र
– 104 छात्रों ने आईआईएम संस्थान छोड़े दो सालों में
– 20 आईआईएम संस्थानों में पढ़ रहे थे ये छात्र
Image result for iim ahmedabad students


किस आईआईटी के कितने छात्र

दिल्ली- 699
खड़गपुर- 544
बॉम्बे- 143
कानपुर- 125
मद्रास- 88

Related image

किस आईआईएम के कितने छात्र

रायपुर- 20
इंदौर- 16
कोझिकोड- 15
रोहतक- 11
काशीपुर- 10

Related image

क्या हैं कारण

– निजी कारण
– मेडिकल कारण
– पढ़ाई के बीच नौकरी का ऑफर
– विदेश में पढ़ाई का ऑफर
– फिल्ड छोड़ने के लिए दूसरे कोर्स में कहीं दाखिला लेना

ट्रेंडिंग वीडियो