scriptस्मार्टफोन से ग्रामीण महिलाओं के लिए कारोबार करना अासान हुअा  | Mobile internet helps rural women get better at business | Patrika News

स्मार्टफोन से ग्रामीण महिलाओं के लिए कारोबार करना अासान हुअा 

Published: Dec 04, 2016 09:10:00 am

40 फीसदी ग्रामीण महिलाओं का व्यापार करना आसान हुआ मोबाइल से। 

women india

women india

नई दिल्ली. ग्रामीण इलाकों की महिलाएं स्मार्टफोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगी हैं। इससे उनके लिए व्यापार करना आसान हो गया है। एक अध्ययन में इसकी जानकारी मिली।

Related image

– 40 फीसदी ग्रामीण महिलाओं का व्यापार करना आसान हुआ मोबाइल से
– 10 फीसदी महिलाएं दूसरी महिलाओं के जरिये कारोबार के लिए इंटरनेट चला रहीं
– 60 फीसदी ई-मेल के जरिये कारोबारियों से संपर्क करती हैं
– 100 फीसदी ग्रामीण महिलाएं व्हाट्सएप पर सैंपल भेजती हैं क्लाइंट को
– 36 फीसदी महिलाओं के पास मोबाइल है देशभर में

Image result for women rural business

कितने मोबाइल इंटरनेट यूजर्स

शहर
– 20.9 करोड़ लोग मोबाइल पर इंटरनेट चलाते हैं
– 62 फीसदी पुरुष यूजर्स हैं शहरों में
– 28 फीसदी महिला यूजर्स हैं शहरों में

Related image

ग्रामीण
-10.8 करोड़ ग्रामीण लोग मोबाइल पर इंटरनेट चलाते हैं
– 88 फीसदी पुरुष यूजर्स हैं ग्रामीण इलाकों में
– 12 फीसदी महिला यूजर्स हैं गांवों में

Image result for women rural business

क्या कारोबार कर रहीं

– राशन की सरकारी दुकान
– कपड़ों का व्यापार
– फूलों व सब्जियों का व्यापार
– पशुओं की देखभाल का काम
– भैंस व बकरी आदि बेचने का काम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो