scriptमई के अंत में केरल पहुंचेगा मॉनसून, समान्य से ज्यादा होगी बारिश | Monsoon Will Arrive In The End Of May On The Coast Of Kerala Says Dr Harshwardhan | Patrika News
विविध भारत

मई के अंत में केरल पहुंचेगा मॉनसून, समान्य से ज्यादा होगी बारिश

डॉ हर्षवर्धन ने मौसम विभाग तथा कई अन्य एजेंसियों का हवाला देते हुए बताया
कि इस वर्ष मॉनसून के दौरान समान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है

May 05, 2016 / 12:35 pm

Abhishek Tiwari

monsoon

monsoon

नई दिल्ली। भीषण गर्मी को झेल रहे देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री ने डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि मई अंत और जून के पहले हफ्ते के बीच मॉनसून के केरल पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा इस बारे में 15 मई तक सूचना जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल (2005 से 2014) में मौसम विभाग का केरल में मॉनसून आने का पूर्वानुमान सटीक रहा है।

डॉ हर्षवर्धन ने मौसम विभाग तथा कई अन्य एजेंसियों का हवाला देते हुए बताया कि इस वर्ष मॉनसून के दौरान समान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है

वहीं पिछले दो दिनों में 3 और 4 मई को हिमालय की तलहटी में मध्यम बारिश हुई, जबकि ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, आंध्र के कुछ हिस्से, तेलंगाना, उत्तरी कर्नाटक के अंदरूनी हिस्सों, केरल और तमिलनाडु में छिटपुट बारिश हुई।

Home / Miscellenous India / मई के अंत में केरल पहुंचेगा मॉनसून, समान्य से ज्यादा होगी बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो