scriptरोजाना दस लाख से अधिक यात्रियों को नहीं मिल पाता कन्फर्म टिकट | More than 10 lakh passengers of railway dont get confirm tickets | Patrika News

रोजाना दस लाख से अधिक यात्रियों को नहीं मिल पाता कन्फर्म टिकट

Published: Sep 29, 2016 09:51:00 am

रेलयात्री डॉट कॉम के सर्वे में इसका खुलासा हुआ है।

Indian railway info

Indian railway info

देश में रेलवे लगातार दबाव बढ़ रहा है। यात्रियों की संख्या बढऩे से रोजाना दस लाख से अधिक लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता। रेलयात्री डॉट कॉम के सर्वे में इसका खुलासा हुआ है।


अांकड़ों में जानें रेलवे का हाल 

– 10 लाख से अधिक को नहीं मिल पाता कन्फर्म टिकट
– 13 फीसदी यात्रियों को रोजाना टिकट नहीं मिल पाता
– 19 फीसदी यात्री सीजन में कन्फर्म टिकट हासिल नहीं कर पाते
– 2800 रेलों का टिकट पाना यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती
– 3100 रेलवे स्टेशन हैं जहां टिकट आसानी से नहीं मिल पाती
– 30 लाख से अधिक यात्रियों को सर्वे में शामिल किया गया 

किस स्टेशन पर टिकट पाने में दिक्कतें

– 43 फीसदी यात्रियों का दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर आरक्षण पक्का नहीं हो पाता 
– 38 फीसदी यात्रियों का जम्मू तवी स्टेशन पर टिकट कन्फर्म नहीं होता 
– 33 फीसदी मुंबई के लोकमान्य तिकल टर्मिनल पर टिकट कन्फर्म न होने से नाराज रहते हैं
– 28 फीसदी यात्री कोलकाता के हावड़ा स्टेशन पर रोज टिकट पाने की नाकाम कोशिश करते हैं
– 21 फीसदी यात्रियों को पुणे और बेंगलुरु के स्टेशनों पर कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता
– 20 फीसदी को गुवाहाटी में कन्फर्म टिकट नहीं मिलता
– 19 फीसदी यात्रियों को चेन्नई और गोरखपुर में टिकट नहीं मिल पाता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो