scriptजहरीला खाना खाने से 100 से ज्यादा बाराती बीमार | More than 100 people fell ill after eating poisonous food in procession | Patrika News

जहरीला खाना खाने से 100 से ज्यादा बाराती बीमार

Published: Feb 12, 2016 03:59:00 pm

सभी लोगों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है, खाना विषैला होने के कारण अज्ञात

Procession

Procession

नई दिल्ली। उदवंतनगर थाना के एकवना गांव में जहरीला खाना खाने से 100 लोग बीमार हो गए। सभी लोगों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। बीमार पड़ने वालों में बड़े, बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।

क्या है मामला?
दरअसल, बुधवार की रात एकवना गांव के जालिम सिंह के घर यह घटना घटी। बारात में खाना खाने के बाद सभी लोगों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। लोगों की शिकायत के बाद आरा के विभिन्न नर्सिंग होम में लोगों को भर्ती कराया गया।

इनमें से ज्यादातर लोगों का इलाज आरा जीरो माइल में चल रहा है। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। 19 अप्रैल 2014 को सुपौल में विषाक्त आइसक्रीम खाने से 40 बच्चे बीमार पड़ गए थे। वहीं 02 दिसंबर, 2013 को भागलपुर जिले में शादी में विषाक्त भोजन खाने से आठ वर्षीय बच्चे मौत गई, वहीं 10 बीमार पड़ गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो