विविध भारत

दिल्ली की हवा जहरीली, मास्क पहनता है मेरा पोता:CJI दत्तू

जस्टिस दत्तू ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर टिप्पणी करते हुए कहाकि राजधानी में इतना प्रदूषण है कि उनका पोता चेहरे पर मास्क पहनता है और इससे वह निंजा जैसा लगता है। 

Oct 06, 2015 / 08:39 am

शक्ति सिंह

HL Dattu

नई दिल्ली। देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एचएल दत्तू ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर टिप्पणी करते हुए कहाकि राजधानी में इतना प्रदूषण है कि उनका पोता चेहरे पर मास्क पहनता है और इससे वह निंजा जैसा लगता है। उन्होंने कहाकि जब मैंने उससे पूछा कि वह मास्क क्यों पहनता है तो उसने कहाकि प्रदूषण के कारण। जस्टिस दत्तू ने यह टिप्पणी वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे के उस बयान के बाद की जिसमें उन्होंने कहा था कि, प्रदूषण के चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और इसके चलते पिछले सप्ताह जीवन में पहली बार स्टेरॉयड दवा लेनी पड़ी।

Home / Miscellenous India / दिल्ली की हवा जहरीली, मास्क पहनता है मेरा पोता:CJI दत्तू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.