script

17 महीने के बाद जेल से बाहर आया नारायण सांई

Published: May 26, 2015 02:06:00 pm

गुजरात हाईकोर्ट ने उनकी मां के ऑपरेशन के चलते तीन सप्ताह की सशर्त अस्थायी जमानत दी थी

narayan sai

narayan sai

अहमदाबाद। विवादास्पद धर्मगुरू आसाराम बापू का बेटा नारायण सांई लगभग 17 महीने के बाद मंगलवार को जेल से बाहर आ गया। दुष्कर्म और पुलिस को रिश्वत देने के आरोप में सूरत के लाजपुर जेल में दिसंबर 2013 से बंद सांई को गुजरात हाईकोर्ट ने उनकी मां के ऑपरेशन के चलते तीन सप्ताह की सशर्त अस्थायी जमानत दी थी।

सूरत से पुलिस की निगरानी में वह अहमदाबाद रवाना हो गया जहां उसे एसजी हाइवे पर तपोवन सर्किल के निकट स्थित उसकी मां लक्ष्मीबेन के घर लाया जाएगा। लक्ष्मीबेन का एक स्थानीय अस्पताल में बुधवार को ऑपरेशन होना है। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि अगर ऑपरेशन चार दिन के भीतर नहीं होता है तो सांई को तत्काल समर्पण करते हुए वापस जेल जाना होगा। मां की देखरेख के लिए रिहा होने वाले सांई को आश्रमों में जाने की इजाजत नहीं होगी।

गौरतलब है कि सूरत की रहने वाली दो बहनों में से छोटी बहन ने सांई पर उससे 2002 से 2005 के बीच वहां के आश्रम में कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। बड़ी बहन ने भी आसाराम पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

ट्रेंडिंग वीडियो