scriptनासा ने बनाया ताकतवर रॉकेट, 2018 में हो सकती है लॉन्चिंग | nasa's SLS rocket sheds saturn v color scheme in design review | Patrika News

नासा ने बनाया ताकतवर रॉकेट, 2018 में हो सकती है लॉन्चिंग

Published: Oct 24, 2015 09:51:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

नासा एक्सप्लोरेशन सिस्टम डेवलेपमेंट के डिप्टी एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर बिल हिल ने बताया कि यह किसी चैलेंज से कम नहीं था

nasa

nasa

वाशिंगटन। नासा के स्पेस लॉन्च सिस्टम (एसएलएस) ने सबसे ताकतवर रॉकेट तैयार करने में सफलता पा ली है। इसको मार्स पर यात्रा करने के लिए तैयार किया गया है। जिसे क्रिटिकल डिजाइन रिव्यू (सीडीआर) ने भी क्लियर कर दिया है। चालीस साल में पहली बार नासा के इस तरह के रॉकेट को सीडीआर से क्लियरेंस मिला है।

अंतरिक्ष में बढ़ाया एक और कदम
नासा एक्सप्लोरेशन सिस्टम डेवलेपमेंट के डिप्टी एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर बिल हिल ने बताया कि यह किसी चैलेंज से कम नहीं था। लेकिन इस उपलब्धि के साथ ही हमने इस दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। इसके जरिए अब न सिर्फ हम अंतरिक्ष में दूर तक जा सकते हैं, बल्कि इससे कई नई चीजों के निकलने की भी संभावना है।

एसएलएस: स्पेस लॉन्च सिस्टम
2018 तक पूरी तरह बनकर होगा तैयार
5.5 मिलियन पाउंड है वजन (24 लाख किलोग्राम)
77 टन वजन उठाने में सक्षम
322 फुट लंबा
40 साल बाद पहली बार नासा ने बनाया है ऎसा विशेष रॉकेट
200 फुट लंबा और 27.6 फुट चौड़ा इंजन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो