scriptनसीम जैदी बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त | Nasim Zaidi appointed new CEC of India | Patrika News

नसीम जैदी बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त

Published: Apr 09, 2015 07:18:00 pm

जैदी उत्तर प्रदेश
कैडर के 1976 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सैयद नसीम अहमद जैदी को चुनाव आयोग का नया मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नियुक्त किया है। वह 19 अप्रेल से अपना पदभार संभालेंगे। एक आधिकारिक बयान द्वारा गुरूवार को यह जानकारी दी गई। जैदी मुख्य चुनाव आयुक्त हरिशंकर ब्रह्मा की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल 18 अप्रैल को समाप्त हो रहा है।

जैदी उत्तर प्रदेश कैडर के 1976 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। उन्हें राष्ट्रपति मुखर्जी ने सात अगस्त 2012 को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया था। वह 31 जुलाई 2012 को नागरिक उड्डयन सचिव के पद से सेवानिवृत हुए थे। जैदी नागरिक उड्डयन मंत्रालय के महानिदेशक और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो