scriptकर्नाटक और गुजरात में अब फिर बिकेगी ‘मैगी’ | nestle : karnataka and gujarat govt lifts ban on sale of maggi | Patrika News

कर्नाटक और गुजरात में अब फिर बिकेगी ‘मैगी’

Published: Oct 20, 2015 10:26:00 am

गुजरात में भाजपा और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार में नैस्ले के लोकप्रिय उत्पाद मैगी पर से हटा बैन, जल्द शुरू होगा उत्पादन एंव बिक्री

FDA

maggi sample

नई दिल्ली। कर्नाटक और गुजरात सरकार ने मैगी पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है। नैस्ले कंपनी अब बहुत जल्द अपने इस लोकप्रिय उत्पाद को फिर से बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त तीन लेबोरेटरियों में मैगी के नमूनों के परीक्षणों में पास होने के बाद अब इसे क्लीन चिट दे दी गई है। इसी प्रकार गुजरात के खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्राधिकरण ने भी मैगी नूडल्स की बिक्री से प्रतिबंध हटा दिया है। बंबई उच्च न्यायालय ने अगस्त में मैगी पर लगे राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध को हटा लिया था।

गुजरात एफडीसीए के आयुक्त एच. जी. कोशिया ने कहा, “एफडीसीए ने अगस्त में गुजरात में मैगी से प्रतिबंध हटाया था। बंबई उच्च न्यायालय ने देशभर में इसकी बिक्री पर लगी रोक हटाई थी जिसके बाद उसने यह फैसला लिया।” सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा एवं नियामक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) तीनों प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद मैगी से प्रतिबंध हटाने के बारे में कोई निर्णय करेगा। आपको बता दें कि एफएसएसएआई ने जून में मैगी पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि अदालत के आदेश के बाद गुजरात एफडीसीए ने अगस्त में इस पर से प्रतिबंध हटा दिया था। बंबई उच्च न्यायालय ने गत 13 अगस्त को मैगी नूडल्स से प्रतिबंध हटाते हुए इसकी विनिर्माता नेस्ले इंडिया को देश में तीन स्वतंत्र प्रयोगशालाओं में इसका नए सिरे से परीक्षण कराने का निर्देश दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो