scriptनेस्ले ने सर्वोच्च न्यायालय से 550 टन मैगी नष्ट करने की अनुमति मांगी | Nestle seeks SC nod to destroy 550 tonnes of Maggi Noodles | Patrika News
विविध भारत

नेस्ले ने सर्वोच्च न्यायालय से 550 टन मैगी नष्ट करने की अनुमति मांगी

मैगी के 550 टन के पुराने भंडार को नष्ट करने की मंजूरी मांगी

Sep 22, 2016 / 07:31 pm

विकास गुप्ता

Maggi Noodles

Maggi Noodles

नई दिल्ली। नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायलय से मैगी के 550 टन के पुराने भंडार को नष्ट करने की मंजूरी मांगी।

वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने जब यह याचिका न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति सी. नागप्पन के समक्ष रखी, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने इस पर विचार-विमर्श किए जाने की जरूरत बताई।

जैसे ही एफएसएसएआई के वकील ने नेस्ले द्वारा पहले भी साक्ष्यों को नष्ट करने का मुद्दा उठाया, साल्वे ने अदालत से कहा कि यह एक पुराना आरोप है जो उच्च न्यायालय के सामने उठाया जा चुका है।

इस पर एफएसएसएआई के वकील ने कहा कि उन्हें इस बारे में मशविरा करना होगा। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पीठ ने मामले की अगली सुनवाई स्थगित कर दी और इसकी अगली सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तिथि निर्धारित की।

Home / Miscellenous India / नेस्ले ने सर्वोच्च न्यायालय से 550 टन मैगी नष्ट करने की अनुमति मांगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो