script

कड़ी जांचों से पास होने के बाद ही बाजार में आएंगी आयुर्वेदिक दवाएं

Published: Mar 31, 2016 08:05:00 am

बाजार में अब जो नई आयुर्वेदिक दवाएं आएंगी, बाजार में आने से पहले उनका कड़ा क्लीनिकल परीक्षण किया जाएगा

ayush ministery of india

ayush ministery of india

नई दिल्ली। बाजार में अब जो नई आयुर्वेदिक दवाएं आएंगी, बाजार में आने से पहले उनका कड़ा क्लीनिकल परीक्षण किया जाएगा। केन्द्र सरकार का आयुष मंत्रालय जल्द ही नए नियमों को अधिसूचित कराने की तैयारी में है।

उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद से योगा और आयुर्वेद को लेकर नए और महत्वपूर्ण नवाचार किए हैं। सरकार का यह कदम उसी दिशा में माना जा रहा है।

बाजार में धड़ल्ले से बिकने वाली आयुर्वेदिक दवाओं के क्लीनकल परीक्षण के लिए अभी कोई निर्धारित मापदंड नहीं है। अब हर नई आयुर्वेदिक दवा जो बाजार में आएगी, उसका निर्माता कम्पनियों के लिए क्लीनिकल परीक्षण कराना जरूरी होगा। वर्तमान में नियम है कि निर्माता को बाजार में नई दवा लाने से पहले राज्य के अधिकारियों से सिर्फ लाइसेंस ही लेना पड़ता है।

ट्रेंडिंग वीडियो