script

जिलाधिकारी ने दिए आदेश, 15 जनवरी तक नोएडा के सभी स्कूल रहेंगे बंद

Published: Jan 12, 2017 05:35:00 pm

सर्दी की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही हैं। इसलिए
सीबीएसई, आईसीएससी और यूपी बोर्ड के समस्त स्कूलों में नर्सरी से लेकर इंटर
तक, 15 जनवरी तक कक्षाओं में पढ़ाई नहीं होगी तथा स्कूल पूरी तरह बंद
रहेंगे…

noida school closed till 15 january

noida school closed till 15 january

नोएडा : दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सर्दी के प्रकोप के मद्देनजर नॉएडा जनपद के 12वीं तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। नोएडा के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं।
Image result for North India
उन्होंने बताया कि सर्दी की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही हैं। इसलिए सीबीएसई, आईसीएससी और यूपी बोर्ड के समस्त स्कूलों में नर्सरी से लेकर इंटर तक, 15 जनवरी तक कक्षाओं में पढ़ाई नहीं होगी तथा स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे।

Related image
बता दें कि इससे पहले जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद ने सोमवार तथा मंगलवार को भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किये थे लेकिन शहर के कई स्कूलों द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया गया. अब जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि यदि इस मामले में लापरवाही बरती गयी तो स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो