scriptगैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर हुए महंगा, विमान ईंधन सस्ता | Non subsidized lpg cylinder rates increased by rs 61.50 effective from today | Patrika News

गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर हुए महंगा, विमान ईंधन सस्ता

Published: Dec 01, 2015 12:53:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

विमान ईंधन के दाम में 526.50 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती, वहीं गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 61.50 रुपए महंगा

Gas cylinder carrying man

Gas cylinder carrying man

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल के सस्ता होने के साथ ही विमान ईंधन के दाम में 526.50 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती की गई, वहीं गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 61.50 रुपए महंगा हो गया है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल एवं गैस विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ऑर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने आज बताया कि अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 606.50 रुपए और विमान ईंधन 44320.32 रुपए प्रति किलोलीटर मिलेगा। पेट्रोल और डीजल के दाम में कल क्रमश: 58 पैसे और 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गयी। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 46.55 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो