scriptरेल टिकट अब 4 महीने पहले से बुक होंगे | Now, book your rail ticket 4 months before journey date | Patrika News

रेल टिकट अब 4 महीने पहले से बुक होंगे

Published: Mar 26, 2015 10:21:00 am

इस फैसले से अब एक अप्रेल, 2015 से विभिन्न स्थानों से चलने
वाली रेलगाडियों के टिकट 120 दिन से उपलब्ध होंगे

Railway

Railway

नई दिल्ली। रेलगाडियों में सफर के लिए अब 60 दिन के बजाय 120 दिन पहले से टिकटों का आरक्षण हो सकेगा। रेलवे मंत्रालय ने रेलगाडियों में सीटों और बर्थ के लिए टिकटों के आरक्षण की अग्रिम अवधि 60 दिनों से बढ़ाकर 120 दिन (यात्रा का दिन छोड़कर) करने का फैसला किया है।

मंत्रालय के इस फैसले से अब एक अप्रेल, 2015 से विभिन्न स्थानों से चलने वाली रेलगाडियों के टिकट 120 दिन से उपलब्ध होंगे। उदाहरण के लिए अगर कोई रेलगाड़ी 28 जुलाई, 2015 को अपना सफर शुरू करती है तो यात्रा के लिए आरक्षित टिकट 01.04.2015 से लेकर 28.07.2015 तक हर दिन उपलब्ध होगा।

हालांकि तय दिनों पर चलने वाली ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी रेलगाडियां और विशेष रेलगाडियों में आरक्षण का नियम अपरिवर्तित रहेगा। इन रेलगाडियों में टिकटों के आरक्षण के लिए इस समय कम समय सीमा लागू है। विदेशी पर्यटकों के लिए लागू 360 दिनों की समय सीमा में भी कोई परिवर्तन नहीं होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो