scriptसीरिया में ISIS के चंगुल से बचकर सुरक्षित लौटा भारतीय इंजीनियर | Odisha man abducted in Libya back in state | Patrika News

सीरिया में ISIS के चंगुल से बचकर सुरक्षित लौटा भारतीय इंजीनियर

Published: Oct 02, 2015 11:36:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

सीरिया में
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा पिछले महीने अगवा बायोकेमिकल इंजीनियर
प्रभास सामल शुक्रवार को ओडिशा पहुंचे

Odisha man abducted in Libya back in state

Odisha man abducted in Libya back in state

भुवनेश्वर। सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा पिछले महीने अगवा बायोकेमिकल इंजीनियर प्रभास सामल शुक्रवार को ओडिशा पहुंचे। आतंकवादी संगठन द्वारा हाल में छोड़े जाने के बाद सामल बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे। वे ओडिशा के केंद्रापाड़ा के निवासी हैं। उन्होंने कहा कि आज तक मैं इस बात से अनभिज्ञ हूं कि उस भयानक अनुभव से निकलने में मैं कैसे कामयाब रहा। सामल ने कहा कि बंधक बनाए जाने के दौरान उन्हें प्रताड़ना नहीं दी गई।

उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का सचमुच में नहीं पता कि किसने मुझे अगवा किया और केवल मुझे ही क्यों छोड़ा। मैं आपसे कह सकता हूं कि मुझे किसी तरह की प्रताड़ना नहीं दी गई। भुवनेश्वर में चचेरे भाई के घर पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सामल साल 2002 से ही लीबिया के एक अस्पताल में बायोकेमिकल इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो