scriptOIC के जम्मू-कश्मीर पर ताजा प्रस्ताव को भारत ने खारिज किया | OIC resolution on Kashmir completely unacceptable: India | Patrika News
विविध भारत

OIC के जम्मू-कश्मीर पर ताजा प्रस्ताव को भारत ने खारिज किया

भारत ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के जम्मू-कश्मीर पर ताजा प्रस्ताव को खारिज
कर दिया है

May 29, 2015 / 10:47 pm

सुभेश शर्मा

india

india

नई दिल्ली। भारत ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के जम्मू-कश्मीर पर ताजा प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और संगठन को सलाह दी है कि वह भारत के आंतरिक मामलों में दखलंदाकाी करने से परहेज करे। कुवैत में 27 एवं 28 मई को आयोजित ओआईसी के 42 विदेश मंत्री स्तरीय सम्मेलन में जम्मू -कश्मीर पर आये प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने इस प्रस्ताव को देखा है।

यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। भारत इसे एकदम खारिज करता है। उन्होंने कहा कि ओआईसी को भारत की सलाह है कि वह भारत के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी से परहेज करे। उल्लेखनीय है कि ओआईसी ने एक प्रस्ताव पारित करके कश्मीर मसले का समाधान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के अनुरूप कराने का समर्थन किया। इस बैठक में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति सरदार मोहम्मद याकूब खान ने भी भाग लिया था।

Home / Miscellenous India / OIC के जम्मू-कश्मीर पर ताजा प्रस्ताव को भारत ने खारिज किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो