script‘फांसी की सजा वाले अपराधियों को भारत भेज रहा है पाकिस्तान’ | Pakistan sending death convicts as terrorists to India : Official | Patrika News

‘फांसी की सजा वाले अपराधियों को भारत भेज रहा है पाकिस्तान’

Published: Dec 04, 2016 03:33:00 pm

कश्मीर में तैनात एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान सरकार आतंककारियों को पनाह कई रूपों में देती है

नई दिल्ली। पाकिस्तान फांसी की सजा या अन्य संगीन अपराधों में उम्रकैद की सजा पाने वाले अपराधियों को आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए भारत भेज रहा है। कश्मीर में तैनात एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान सरकार आतंककारियों को पनाह कई रूपों में देती है। वहां की अदालतों में फांसी या उम्रकैद की सजा पाने वाले अपराधियों को यह कहकर भारत में घुसपैठ के लिए प्रेरित किया जाता है कि अगर वे हमलों को अंजाम देकर वापस आएंगे तो उनकी सजा माफ हो जाएगी और अगर इस दौरान मारे गए तो वे शहीद की श्रेणी में आएंगे।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने वाले आतंककारियों से मिले दस्तावेज का विश्लेषण करने के बाद इस बात का पता चला कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सजायाफ्ता अपराधियों को प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडों का इस्तेमाल कर रहा है।

घुसपैठ की कोशिशों के कारण बढ़ा तनाव
अधिकारी ने कहा कि पकड़े गए आतंककारियों ने पूछताछ में कई बार इस बात को स्वीकार किया कि वे गरीबी और धार्मिक कट्टरता के कारण आतंकवाद में शामिल हुए हैं। आतंकवाद का दामन थामने वाले युवाओं का मन मस्तिष्क इस प्रकार नियंत्रित किया जाता है कि उन्हें अपने मिशन के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही हैं, इसलिए नियंत्रण रेखा पर इन दिनों तनाव अधिक है।

पाक सरकार मार्ग दिखाने का करती है काम
अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान की अग्रिम चौकियों पर लोगों की आवाजाही बढऩे से घुसपैठ की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ करने वाले आतंककारियों को पाकिस्तान सरकार अपनी अग्रिम चौकियों से आगे का मार्ग दिखाने का काम करती है। इससे साफ हो जाता है कि सीमा पार से जितने भी आतंकी भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश करते हैं, उनको वहां की सेना पूरा सहयोग करती है। खुफिया एजेंसी तथा आतंककारियों के बीच सांठगाठ के कारण ही आतंकी मंसूबों को अंजाम दिया जाता है।

मिला करारा जवाब
उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में घुसपैठ की संख्या में वृद्धि हो जाती है। नियंत्रण रेखा के पास लगे कटीले तारों के बर्फ से ढक जाने के कारण आतंककारियों की घुसपैठ की घटनाएं बढऩे की आशंका रहती है। उन्होंने माना कि भारत की ओर से अब करारा जवाब दिया जा रहा जिससे पाकिस्तान बौखला गया है। पाकस्तान की बौखलाहट का अंदाज इस बात से
लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान बौखलाहट में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे आर.एस.पुरा, अरनिया, सुचेतगढ़, अखनूर, रामगढ़ और अन्य कई सेक्टरों में नागरिक इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश करता रहता है। उन्होंने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो