scriptमोबाइल एप से भारतीय सुरक्षाबलों की जासूसी कर रहा आईएसआई | Pakistan spy agency ISI using smartphone applications to snoop in Indian forces | Patrika News

मोबाइल एप से भारतीय सुरक्षाबलों की जासूसी कर रहा आईएसआई

Published: May 03, 2016 11:47:00 pm

गृह राज्यमंत्री हरीभाई पारथीबाई चौधरी ने कहा कि आईएसआई आर्थिक और नौकरी दिलाने की मदद के नाम पर पूर्व सैनिकों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रही है

ISI

ISI

नई दिल्ली। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजैंस (आईएसआई) मोबाइल गेम्स और म्यूजिक एपलिकेशनस के जरिए भारतीय सुरक्षा बलों की जासूसी कर रही है। यह जानकारी सरकार ने मंगलवार को दी। सरकार के
मुताबिक, आईएसआई टॉप गन, एमपीजंकी, वीडीजंकी, टॉकिंग फ्रॉग जैसी एपलीकेशंस का इस्तेमाल कर रही है।

लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए गृह राज्यमंत्री हरीभाई पारथीबाई चौधरी ने कहा कि आईएसआई आर्थिक और नौकरी दिलाने की मदद के नाम पर पूर्व सैनिकों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रही है। मंत्री ने आगे कहा कि ऐसी खबरें मिली है कि पड़ोसी देश की खुफिया एजेंसी मोबाइल वायरस भेजकर भारतीय सुरक्षाबलों पर नजर रख रही है।

चौधरी ने बताया कि 2013-16 में आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में सात पूर्व सैन्यकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था। भारतीय सुरक्षाबलों को इस बात के लिए सचेत रहने के लिए कह दिया गया है कि आईएसआई संदिग्ध एपलिकेशंस के जरिए उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो