script

अरब सागर में पकड़ी पाकिस्तानी नौका

Published: Apr 21, 2015 12:19:00 am

भारतीय नौसेना व तटरक्षक दल ने पोरबंदर से सटे अरब सागर में सोमवार को एक शंकास्पद पाकिस्तानी

ahmedabad

ahmedabad

अहमदाबाद/पोरबंदर। भारतीय नौसेना व तटरक्षक दल ने पोरबंदर से सटे अरब सागर में सोमवार को एक शंकास्पद पाकिस्तानी नौका पकड़ी। इस नौका में सवार पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। नौका से 131 किलोग्राम हेरोइन और कई सैटेलाइट फोन भी जब्त किए गए हैं। जब्त हेरोइन व फोन करोड़ों रूपए के बताए जा रहे हैं।


फिलहाल तीनों सुरक्षा एजेंसियां मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को सुराग मिला था कि यह संदिग्ध नौका भारतीय समुद्री सीमा में घुस चुकी है। सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बरतते हुए नौका तक पहुंचकर कार्यवाही शुरू की। शंकास्पद नौका व इसके साथ गिरफ्तार पांचों जनों को मंगलवार तक पोरबंदर तट पर लाया जाएगा, जहां इन लोगों से पूछताछ होगी।

उल्लेखनीय है गत वर्ष 31 दिसम्बर को अरब सागर में भारत-पाक समुद्री सीमा के पास विस्फोटकों से भरी संदिग्ध नौका में धमाका हुआ था।

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक यह 26 /11 जैसा आतंकी हमला दोहराने की पाकिस्तानी सेना की साजिश थी।

ट्रेंडिंग वीडियो