scriptजेबें ढीली करने के लिए तैयार रहे यात्री, बढ़ सकता है रेल किराया | Passengers be ready to loosen your pockets, railway fare may increase | Patrika News

जेबें ढीली करने के लिए तैयार रहे यात्री, बढ़ सकता है रेल किराया

Published: Jul 07, 2015 04:30:00 pm

रेल मंत्री ने कहा कि
रेल यात्री भी इसके लिए तैयार है और रेलवे भी बेहतर सेवा एवं सुविधा क लिए
प्रतिबद्ध है

Suresh Prabhu

Suresh Prabhu

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को संकेत दिए कि निकट भविष्य में रेल किराए एवं भोजन की दरों में इजाफा किया जा सकता है। प्रभु ने रेल भवन में एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह कहा।

संवाददाताओं ने किराए एवं भोजन की दरों में वृद्धि के संबंध में पूछा, तो प्रभु ने कहा कि रेलवे जनता से किराए के रूप में जो पैसा लेती है, वह उन्हें सुविधाओं एवं सेवाओं के रूप में लौटाती है। यदि उन्हें बेहतर सुविधा एवं सेवा चाहिए तो उन्हें भी अधिक खर्च करने को तैयार रहना चाहिए।

रेल मंत्री ने कहा कि रेल यात्री भी इसके लिए तैयार है और रेलवे भी बेहतर सेवा एवं सुविधा क लिए प्रतिबद्ध है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो