scriptदिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री भूले दो करोड़ का सामान! | Passengers forgets baggage on Delhi airport worth of Rs. 2 crores | Patrika News

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री भूले दो करोड़ का सामान!

Published: Aug 27, 2016 11:38:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री सबसे ज्यादा अपने मोबाइल फोन्स भूल रहे हैं। 895
मोबाइल फोन्स में से केवल 317 फोन यात्रियों को लौटाए जा सके हैं

delhi-airport

delhi-airport

नई दिल्ली। अगली बार अगर आप दिल्ली एयरपोर्ट जाए तो जरा याद रखें कि कहीं आप भी अपना मोबाइल फोन बैग स्क्रीनिंग, वेटिंग एरिया या किसी अन्य चेकिंग पॉइंट पर तो नहीं भूल गए हैं। इस साल सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के अधिकारियों ने पांच महीने की अवधि में दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रियों के 895 मोबाइल फोन जमा किए हैं।

इस साल जनवरी से मई तक में यात्रियों द्वारा छोड़े गए सामानों की कुल कीमत लगभग 2 करोड़ के आसपास है। इसमें से केवल 91 लाख रुपए कीमत का सामान यात्रियों को लौटाया जा सका है। जबकि करोड़ों रुपए कीमत का सामान दिल्ली एयरपोर्ट पर अब भी लावारिस पड़ा है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री सबसे ज्यादा अपने मोबाइल फोन्स भूल रहे हैं। 895 मोबाइल फोन्स में से केवल 317 फोन यात्रियों को लौटाए जा सके हैं, जबकि 578 मोबाइल फोन एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास जमा हैं। पिछले साल सीआईएसएफ अधिकारियों ने 2148 मोबाइल फोन बरामद किए थे जिसमें से 734 उनके मालिकों के लौटाए गए और 1414 एयरपोर्ट मैनेजर के पास जमा करा दिए गए। यात्रियों द्वारा छोड़े गए सामान जैसे लैपटॉप, कैमरा, पासपोर्ट आदि की जानकारी ऑनलाइन पर उपलब्ध होती है।

91 लाख का सामान ही लौटाया जा सका
सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया, कुछ लोग हमारे पास आकर खोए हुए सामान की जानकारी देते हैं और अपना सामान वापस ले जाते हैं। लेकिन ऐसे लोगों की संख्या बहुत ही कम होती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अब भी बड़ी संख्या में लॉस्ट ऐंड फाउंड आर्टिकल जमा हैं। सीआईएसएफ स्टाफ यात्रियों के छोड़े गए लैपटॉप, रिस्ट वॉट, वॉलेट, जूलरी आदि सामानों को भी नियमित तौर पर जमा कराता है। पासपोर्ट, पैन कार्ड जैसे जरूरी डॉक्युमेंट भी यात्री एयरपोर्ट पर भूल जाते हैं। इस साल जनवरी से मई तक में यात्रियों द्वारा छोड़े गए सामानों की कुल कीमत लगभग 2 करोड़ के आसपास है। इसमें से केवल 91 लाख रुपए कीमत का सामान यात्रियों को लौटाया जा सका है। एक अधिकारी ने बताया, एयरपोर्ट पर चेकिंग पॉइंट्स, स्क्रीनिंग एरिया, टॉइलट्स और वेटिंग लॉन्ज में अधिकतर यात्री अपना सामान भूल जाते हैं। जहां जरूरी डॉक्युमेंट जैसे पासपोर्ट आदि के मामले में वे सतर्क रहते हैं, वहीं मोबाइल फोन, लैपटॉप, वॉलेट्स के मामले में थोड़ा लापरवाही दिखाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो