scriptपठानकोट में सेना की वर्दी में देखे गए संदिग्ध, तलाश जारी   | Pathankot- Search operations launched after suspicious looking men spotted | Patrika News

पठानकोट में सेना की वर्दी में देखे गए संदिग्ध, तलाश जारी  

Published: Sep 27, 2016 11:20:00 pm

पठानकोट शहर और आसपास के इलाकों में पंजाब पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया। 

Pathankot

Pathankot

चंडीगढ़। उत्तरी पंजाब के पठानकोट जिले में मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों ने एक गहन तलाशी अभियान शुरू किया। स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा बलों को दो-तीन संदिग्ध पुरुषों को सेना की वर्दी में देखे जाने की सूचना दी। इसके बाद यह अभियान शुरू किया गया।

पठानकोट शहर और आसपास के इलाकों में पंजाब पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया। लेकिन मंगलवार शाम तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। सुरक्षा बलों द्वारा पठानकोट और गुरदासपुर में इस साल जनवरी से करीब हर महीने ही तलाशी अभियान किया जा रहा है।

इस साल 2 जनवरी को पठानकोट में वायु सेना (आईएएफ) के अड्डे पर हुए आतंकी हमले में आतंकियों के पाकिस्तान से होने की बात सामने आई थी। इसमें सात जवान शहीद हो गए थे। पठानकोट पर हमले से पहले बीते साल गुरुदासपुर जिले के पड़ोसी दीनानगर कस्बे में 27 जुलाई को पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो